लखनऊ: यूपी एटीएस ने किया टेरर फंडिंग से जुड़े मामले का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तारी
यूपी एटीएस ने टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश कर अवैध तरीके से पैसों की सप्लाई करने के केस में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के लिंक पाकिस्तान, नेपाल और कतर से भी जुड़े हुए हैं। पूरी खबर..
लखनऊ: यूपी एटीएस ने टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश कर आंतकी संगठनों को पैसा उपलब्ध कराने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के लिंक पाकिस्तान, नेपाल और कतर से भी जुड़े हुए हैं। इस गिरफ्तारी से अभी तक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में टेरर फंडिंग के जाल का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।
इस गिरोह ने फर्जी कागजातों के आधार पर बैंक खाता खोला। इस गिरोह से जुड़े यूपी और एमपी के दो लोग पाकिस्तान में बैठे संदिग्ध के इशारों पर काम कर रहे थे। इन बैंक खातों से अब तक 10 करोड़ रूपये का अवैध लेन-देन सामने आये है। इन खातों में पाकिस्तान, नेपाल और कतर से से पैसा जमा कराये गये। माना जा रहा है कि इन पैसों के लेन-देन आतंकी गतिविधियों के लिये किया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी से बड़ी खबर: राजधानी लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी विस्फोटक बरामद, सर्च अभियान जारी
यूपी एटीएस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्ज़ी एटीएम कार्ड, मशीन, स्किमर समेत कई अन्य संदिग्ध चीजें भी बरामद बरामद की हैं। मामले से जुड़े आरोपी बैंक में फर्ज़ी कागजातों और केवाईसी के आधार पर खाते खुलवाते थे और उन खातों का इस्तेमाल फंडिंग की लेन-देन के लिये किया जाता है।
आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि यह जाल और बड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
High Alert in Varanasi: लखनऊ से अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद काशी में हाई अलर्ट, जानिये ये बड़ा कारण