लखनऊ: RML के लॉ छात्रों का डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ प्रदर्शन
राम मनोहर लोहिया नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उग्र प्रदर्शन कर डिप्टी रजिस्ट्रार और ज्वाइंट रजिस्ट्रार को निलंबित करने की मांग की।
लखनऊ: राम मनोहर लोहिया नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्र-छात्राओं ने डिप्टी रजिस्ट्रार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार और ज्वाइंट रजिस्ट्रार को निलंबित करने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक छात्र-छात्राओं ने क्लास बंद कर आज डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते हुये यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके अलावा ज्वाइंट रजिस्ट्रार पर फंड घोटाले का आरोप लगाते हुये निलंबित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
जमकर की नारेबाजी
छात्र-छात्राओं ने आरएमएल यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ‘एक, दो, ती, चार, बंद करो ये भ्रष्टाचार’, ‘आरएमएल को बचाना है, योगी को बुलाना है’, ‘आवाज दो, हम एक है’ जैसे नारे लगाये।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर हिंसा मामला: जाति विरोधी मंच ने लखनऊ विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज