Uttar Pradesh: अखिलेश यादव 21 मार्च को लेंगे सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक, इन बातों पर भी होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 मार्च को अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक लेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जायेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिली हैं। सपा का वोट प्रतिशत भी इस चुनाव में बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 मार्च को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में अपने नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक लेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की भी समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष समेत कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी और अखिलेश यादव सभी अहम मुद्दों पर अंतिम फैसला लेंगे।
जानकारी के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 21 मार्च को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में बुलाया है। सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिये कहा गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी ऑफिस, पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक, एमएलसी चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में यूपी में मिली हार पर भी मंथन किया जा सकता है। इसके अलावा सपा इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तय कर सकती है। इसके अलावा पार्टी आगे की रणनीति पर भी चर्चा कर सकती है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के लिए समाजवादी पार्टी में कई नाम चल रहे हैं। शिवपाल यादव का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। विधायक लालजी वर्मा, और माता प्रसाद पाण्डेय का नाम भी नेता प्रतिपक्ष के रूप में शामिल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी हलचल, नये विधायकों संग अखिलेश यादव कर रहे हैं बैठक, हार की भी होगी समीक्षा, जानिये अपडेट