लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी ऑफिस, पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक, एमएलसी चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपने पार्टी नेताओं से मुलाकात कर विधान परिषद चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंचे हैं। यहां बड़ी संख्या में सपा नेता पहले से मौजूद है। यूपी चुनाव के बाद अखिलेश यादव आज पार्टी नेताओं से मुलाकात कर एमएलसी चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अखिलेश यादव समेत सभी सपा नेता एक-दूसरे को होली की भी बधाई देंगे। इसके अलावा एमएलसी चुनाव में जीत की रणनीति पर भी चर्चा होगी।  

उत्तर प्रदेश में राज्य विधान परिषद की 36 सीटों पर भी चुनाव होने हैं। एमएलसी चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सपा ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जबकि कुछ क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।

माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय में विधान परिषद के चुनावों की रणनीति को लेकर भी पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे। सदन में ताकत बढ़ाने के लिये अधिकतम सीटों पर एमएलसी चुनाव मं जीत को लेकर भी रणनीति बनेगी। इसके अलावा पार्टी समेत दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। 










संबंधित समाचार