UP Election: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने लिया ‘अन्न संकल्प’, कहा- किसानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा को हराएंगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर फ्रंट फुट पर खेल रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ ‘अन्न संकल्प’ लिया और भाजपा को हराने का ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर फ्रंट फुट पर सियासी खेल खेल रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ ‘अन्न संकल्प’ लिया और भाजपा को हराने का ऐलान किया। अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किया है, हम इन चुनावों में उनको हटाएंगे और हराएंगे। यह हमारा अन्न संकल्प है।

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के हर किसान और आम मतदाता से अपील की कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें! अखिलेश समेत सपा नेताओं ने मंच पर अपनी मुठ्ठियों में अन्न लेते हुए कहा कि “हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे यह हमारा अन्न संकल्प है"।

अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द हमारा मेनिफेस्टो आएगा, जिसमें अन्य बहुत सारी चीजें आएंगी। लेकिन आज किसान संकल्प लिया है इसलिए कुछ संकल्प हैं जिनको हम अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेंगे। किसानों को सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी। गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा इसके लिए फार्मर्स रिवाल्विंग फंड भी अगर बनाना पड़ेगा तो बनाएंगे। इसके साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली का भी संकल्प समाजवादी पार्टी ने लिया है जिसको हम दोहराते हैं।

इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ लखीमपुर के तेजिंदर सिंह विर्क भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में तेजिंदर सिंह को भी कुचल कर मारने की ही साजिश थी। लेकिन समय पर इलाज मिलने और स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं की मदद से वे ठीक हुये।

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वोटों के लिए तीन काले कानून वापस लिए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मौके पर 'फार्मर्स रिवाल्विंग फंड' बनाने का भी संकल्प लिया। 










संबंधित समाचार