DN Exclusive: एक तरफ बलरामपुर में खत्म हुई पीएम मोदी की रैली और दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बोला हमला!

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बलरामपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कही गई बातों का एक-एक कर जबाब दिया। इससे पहले अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आये पार्टी जिलाध्यक्षों और विधान सभा के अध्यक्षों से चुनावी रणनीति पर चर्चा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते अखिलेश यादव
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश भर के सभी 75 जिलों से आये महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति सहित कई अहम चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। अखिलेश यादव ने प्रदेश भर से आये जिलाध्यक्षों और विधान सभा अध्यक्षों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के बलरामपुर दौरे के दौरान कही गई बातों का एक-एक कर जबाब दिया।

बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर इस योजना को लटकाने और इसे धरातल पर न लाने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी की इस बात के जबाब में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही आगे बढ़ाया था। इसके लिये पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा कई औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया था।   

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और उनके नेता झूठ के फूल दिखाती है। इनकी बातें झूठी है। उनके विज्ञापन भी झूठे हैं। दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोज़गार और नौकरी दी गई। उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोज़गार मिली, ये सबसे बड़ा सवाल है। 

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए।

अखिलेश यादव ने कहा कि फ़र्क़ साफ़ है। हमने लखनऊ में मेट्रो चलवाई, इन्होंने चलवाया झूठ का "डबल इंजन"। फर्क साफ है कि हमने लैपटॉप दिए और उन्होंने युवाओं को लाठी दी। अन्य महिला सुरक्षा के लिए हमने 1090 दी और उन्होंने हाथरस जैसा नृशंस अत्याचार किया। 

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने मुफ्त सिंचाई दी, लोहिया आवास दिए और उन्होंने थार चढ़वाई। हमने मेट्रो एक्सप्रेस वे बनवाया और उन्होंने सिर्फ क्योटो का सपना दिखाया। फर्क साफ है!

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बदलाव चाहता है। जनता सपा की तरफ देख रही है। सपा छोटे दलों के साथ मिलकर नई सरकार देगी। बीजेपी की सरकार को 5 साल पूरे होने वाले हैं, BJP ने संकल्प पत्र को उठा कर नहीं देखा है। बीजेपी बताए किसानों की आय कब दोगुना हो रही है।










संबंधित समाचार