UP Election: यूपी चुनाव से पहले एक और भाजपा नेता ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेता अपने सुरक्षित सियासी ठिकाने की तलाश में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भाजपा के और नेता ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से बागी नेताओं की सुरक्षित सियासी ठिकाने की तलाश जारी है। राज्य की मुख्य प्रतिद्वंदी मानी जा रही समाजवादी पार्टी में भारतीय जनता पार्टी से छोड़कर आने वाले नेताओं का शामिल होने का सिलसिला जारी है। यूपी चुनाव से पहले एक और भाजपा नेता अनिल वर्मा ने सपा का दामन थामन लिया है।
यह भी पढ़ें |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद यूपी की जनता का जताया आभार, भाजपा को लेकर कही ये बातें
भाजपा नेता और शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट से प्रत्याशी रहे अनिल वर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। अनिल वर्मा ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: एक तरफ बलरामपुर में खत्म हुई पीएम मोदी की रैली और दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बोला हमला!
इससे पहले आगरा के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा कल रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने लखनऊ में उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की। जितेंद्र वर्मा को समाजवादी पार्टी ने फिलहाल जिलाध्यक्ष बनाया है। इसी तरह कई अन्य भाजपा छोड़कर आये नेता भी हाल के दिनों में सपा से जुड़ चुके हैं।