UP Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह-सुबह पहुंचे पार्टी ऑफिस, उम्मीदवारों के चयन समेत कई चुनावी मुद्दों पर लेंगे फैसला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार सुबह-सुबह ही लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर खासे सक्रिय हो चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार सुबह-सुबह ही लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गये हैं। सपा पार्टी कार्यालय में सुबह-सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी थी। अब अखिलेश यादव के ऑफिस पहुंचने से वहां खासी चहल-पहल देखी जा रही है।

अखिलाश यादव अमूमन सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास पार्टी ऑफिस पहुंचते हैं लेकिन सोमवार को वे सवा दस बजे के आसपास ही ऑफिस पहुंच गये। माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ कई चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और कुछ अहम घोषणाएं भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- बिना शर्त करेंगे सपा संग चुनावी गठबंधन

अखिलेश यादव आज यूपी चुनाव में कई सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को लेकर भी फैसला कर सकते हैं, जिसकी जल्द घोषणा की जायेगी। इसके अलावा वे सपा के घोषणापत्र को भी जल्द जारी कर सकते हैं।

अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ विभिन्न चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने के बीच ही आज दोपहर तक वहां एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे, जिसमें वे हर रोज की तरह यूपी में सपा की चुनावी तैयारियों समेत कई मुद्दों को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर सकतें है।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Polls: आज समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगी मशहूर अभिनेत्री काजल निषाद, करेंगी नई पारी का आगाज










संबंधित समाचार