Purvanchal Expressway in UP: यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिये इसकी खासियत
उत्तर प्रदेश की जनता को आज बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रूप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। पीएम मोदी इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इसकी खासियत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता को आज बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रूप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। पीएम मोदी थोड़ी देर में इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं, इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। लगभग 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। इसके साथ ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना भी की जायेगी।
इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इसकी खासियत
1) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लगभग 341 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों को जोड़ेगा, जो लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा।
2) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की शुरुआत लखनऊ सुलतानपुर राजमार्ग पर चंदसराय गांव से गाजीपुर जिले के हलदरिया गांव पर खत्म होगा।
यह भी पढ़ें |
Purvanchal Expressway: पीएम मोदी ने यूपी को दी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, उद्घाटन पर संबोधन में कही ये खास बातें
3) इस एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है।
4) इस एक्सप्रेस-वे के साथ ही हैलिपैड का निर्माण भी किया जाएगा।
5) इस एक्सप्रेस-वे के रूट पर 18 फ्लाइओवर, 7 रेलवे ओवर ब्रिज, 6 टोल , 5 रैंप पास और 7 अंडरपास हैं, 118 छोटे पुल और 502 पुलिया हैं।
6) इस एक्सप्रेस-वे की खास बात है कि इस पर 3.41 मीटर की एयर स्ट्रिप भी बनाई गई है। फिलहाल एक्सप्रेस-वे को 6 लेन का बनाया गया है, जिसका विस्तार आठ लेन तक किया जा सकता है।
7) एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर पैकेज पर 112 की गाड़ियां मौजूद रहेंगी। साथ ही हर पैकेज पर दो ऐंबुलेंस भी तैनात रहेंगी।
8) एक्सप्रेस-वे के साथ पुलिस चौकी का निर्माण भी किया जाएगा।
9) एक्सप्रेस-वे पर 8 पेट्रोल पंप शुरू किए जाएंगे। साथ ही सीएनजी स्टेशन भी लगाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के किनारे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्ज स्टेशन भी बनाया जाएगा।