UP GIS 2023: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगज कल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यूपी में अलर्ट जारी, जानिये हर अपडेट
यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का फाइनल काउंटडाउन शुरु हो गया है। प्रधानमंत्री कल इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिये यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कल यानी शुक्रवार से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS) का आगाज होने जा रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का फाइनल काउंटडाउन शुरु हो गया है और इसके लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूपी में इसे निवेश का अब तक का सबसे बडा मेगा शो बताया जा रहा है, जहां एक प्लेटफार्म पर देश व दुनिया भर के 5000 से अधिक निवेशक जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाट करेंगे। इसके लिये यूपी में अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई सूचना के मुतबिक पीएम मोदी कल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी लखनऊ में ग्लोबल ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे और इन्वेस्ट यूपी 2.0 लॉन्च करेंगे। समिट के उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी व कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
पड़ोसी देशों और राज्यों की सीमा पर चौकसी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के मद्देनजर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पड़ोसी देश नेपाल समेत पड़ोसी राज्यों की सीमा और बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्धों की चेकिंग के कड़े निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं। कई मार्गों पर यातायात को भी डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भ्रष्टाचार को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम को लिखी चिट्ठी, मचा हड़कंप
पहली शाम ड्रोन शो के नाम
तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन की शाम ड्रोन शो के नाम होगी। इसके जरिए आकाश में श्रीराम की आकृति, अयोध्या के निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समेत अन्य स्थलों को उकेरा जाएगा। आयोजन स्थल पर बने सातों पंडालों के नाम सप्त ऋृषियों के नाम पर रखे गए हैं।
कई IPS और PPS अफसरों की तैनाती
लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर सुरक्षा घेरे की कमान संभालने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर से 28 अतिरिक्त आईपीएस व 68 पीपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा अद्धसैनिकल बलों की भी तैनाती रहेगी।
हजारों पुलिसकर्मियों के साथ कई कंपनियां
इन्वेस्टर्स समिट आयोजन स्थल व उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यस्था सुनिश्चित करने के लिये 5413 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, पीएसी की 13 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तीन कंपनियां और स्थानीय पुलिस मुस्तैद रहेगी। यातायात के कुशल संचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आयोजन स्थल पर बने कमांड कंट्रोल सेंटर पर 24 घंटे पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे और यातायात व सुरक्षा प्रबंधों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बुजुर्गों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल, वृद्धाश्रमों की होगी जांच
22 लाख करोड़ के एमओयू होंगे साइन
इस समिट में 5,000 से ज्यादा देशी-विदेशी निवेशक आएंगे और करीब 22 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन होने का दावा किया जा रहा है। कार्यक्रम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। आयोजन स्थल पर प्रदेश सरकार के 40 विभाग अपने स्टॉल लगाएंगे, इनमें दिखाया जाएगा कि यूपी में स्टार्टअप्स कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी के 100 से अधिक स्टार्टअप भी अपने स्टॉल लगाएंगे। निजी कंपनियों के 170 से अधिक स्टॉल एक्जिबिशन एरिया में लगाए जा रहे हैं।