Covid-19 in UP: यूपी के सभी जिलों में आज रात से प्रभावी होगा नाइट कर्फ्यू , जानिये कोरोना की रोकथाम के लिये ये नये निर्देश

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से फैलनी लगी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने राज्य के सभी जिलों में आज रात से नाइट कर्फ्यू के आदेश दे दिये हैं। पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 January 2022, 5:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: देश में कोरोना की लहर एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है।उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7695 नए मामले सामने आये जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए बनी राज्य की उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ बैठक करके राज्य के सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू के निर्देश दे दिये हैं। 

यूपी में कोरोना मामलों की समीक्षा और रोकथाम के लिये कोविड प्रबंधन टीम के साथ बैठक में सीएम योगी ने राज्य के सभी जिलों में रविवार रात दस बजे से रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी करने के निर्देश दिये हैं। इससे पहले राज्य में एक हजार से अधिक एकिटव केस वाले जिलों में दस बजे से नाइट कर्फ्यू प्रभावी होता था। लेकिन अब कोरोना की रोकथाम के लिये राज्य के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दे दिये गये हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आज रात्रि 10 बजे से प्रात: छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत राज्य में ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण के भी निर्देश दिये हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। सभी जगह पर मास्क के प्रयोग हो, फिजिकल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन समेत कोविड-19 प्रोटोकॉल से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

सीएम योगी के निर्देश है कि निगरानी समितियां और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को पूर्णत: सक्रिय करें। होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेलिकन्सल्टेशन क लिए पृथक-पृथक नम्बर जारी करें। जनपदीय आईसीसीसी में चिकित्सकों का पैनल तैनात करते हुए लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 

Published : 
  • 9 January 2022, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.