UP Kanwar Yatra: सीएम योगी आज करेंगे कांवड़ यात्रा पर अंतिम फैसला, सुप्रीम कोर्ट में कल जबाब देगी सरकार

डीएन ब्यूरो

कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के फैसले का सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वत संज्ञान लेने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की उलझने बढ गई है। यूपी सरकार को कल सुप्रीम कोर्ट में अपना जबाव दाखिल करना है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस (फाइल फोटो)
कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस (फाइल फोटो)


लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बीच कुछ नियम और शर्तों के साथ कांवड़ यात्रा को अनुमति देने से यूपी की योगी सरकार असमंजस में फंस गई है। कोविड-19 के चलते सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले स्वत संज्ञान लेने के बाद केंद्र समेत उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। माना जा रहा है कि यूपी की योगी सरकार आज शाम तक कांवड़ यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय लेगी, जिसके बाद सरकार कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जबाव दाखिल करेगी।

कांवड़ यात्रा की इजाजत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जो सवाल पूछे हैं, उनको लेकर योगी सरकार आज फैसला करेगी। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज काशी में हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का वाराणसी दौरा खत्म होने के बाद सीएम योगी के लखनऊ लौटने पर सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर अंतिम फैसल करेगी। 

हालांकि अभी तक सरकार ने यह तय नहीं किया है कि सरकार कांवड़ यात्रा के निर्णय को बदलेगी या यात्रा के लिए अपने तर्क कोर्ट में रखेगी। बताया जाता है कि सरकार भी इस मामले को लेकर उलझी हुई है और आज सीएम योगी के लखनऊ लौटने पर इसका निर्णय हो सकता है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 25 जुलाई से प्रस्तावित कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। पुलिस का कहना है कि कांवड़ के लिये हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को 14 दिन तक क्वारांटीन किया जा सकता है। जबकि दूसरी तरफ यूपी सीएम योगी कांवड़ संघों कम से कम श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की चुके हैं।










संबंधित समाचार