यूपी में कोरोना कर्फ्यू से छूट के दौरान नियमों के उल्लंघन की शिकायतें, CM योगी ने जतायी सख्त नाराजगी, कही ये बात
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद सरकार ने कई जनपदों व शहरों को कोरोना कर्फ्यू से आंशिक ठूट दे दी है लेकिन इस दौरान कई लोगों द्वारा कोरोना नियमों के उल्लंघन की खबरें आ रही है। पढ़िये ये रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने गत दिनों कई शहरों और जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया। कम होते मामलों के साथ ही कोरोना से बचाव के लिये लगाये गये प्रतिबंधों को सरकार द्वारा धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। लेकिन कुछ जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट के दौरान लोगों द्वारा भारी लापरवाही बरतने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करने की शिकायतें मिल रही है। इन शिकायतों पर सीएम योगी ने सख्त नाराजगी जतायी है और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायतें दी है।
यूपी में कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि कोरोना कर्फ्यू से छूट का आशय 'लापरवाही' की छूट होना नहीं है। यह स्थिति किसी के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। इसके लिये उन्होंने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: कोरोना के चलते लॉकडाउन में कैद हुआ यूपी, रहें संभलकर, जानिये खास बातें
राज्य के कई शहरों और जिलों से कोरोना कर्फ्यू में राहत के बाद लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़ बढ़ाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने जैसी शिकायतें मिल रही है, जिस पर सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि वह लोगों को जागरूक भी करें, साथ-फुट पेट्रोलिंग, चेकिंग और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
सरकार ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। रात्रिकालीन बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शाम छह बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें। कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन गतिविधियों को मिलेगी छूट