UP: सीएम योगी ने राज्य के 23 लाख निर्माण श्रमिकों को ऑनलाइन भेजी 230 करोड़ की धनराशि, पोर्टल का भी शुभारंभ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य के 23 लाख निर्माण श्रमिकों को 230 करोड़ रूपये की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर की। पढ़िये डाइनामाइटन्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में श्रमिकों के पंजीकरण के लिये पोर्टल का भी किया शुभारंभ
यूपी में श्रमिकों के पंजीकरण के लिये पोर्टल का भी किया शुभारंभ


लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण देश के लाखों लोग प्रभावित हुए और रोजी-रोटी से लेकर आर्थिक मोर्चे पर सभी को बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ा है। ऐसे लोगों में दिहाड़ी मजदूरों समेत निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की भी बड़ी संख्या है। उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिकों को बुधवार को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार यूपी सरकार ने आज निर्माण श्रमिकों को कुल 230 करोड़ रूपये की मदद की राशि दे दी है। 

सीएम योगी ने आज आपदा राहत योजना के तहत प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों के खाते में 1-1 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जो कुल धनराशि 230 करोड़ रुपये है।  इसके अलावा सीएम योगी ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रभावित होने वाले दिहाड़ी मजदूरों को योगी सरकार ने 1 महीने के लिए एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता देने का फैसला किया है।

सीएम आवास पर सुबह साढ़े 11 बजे सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश राज्य समाजित सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पंजीकृत करने के लिए www.upssb.in पोर्टल का शुभारंभ किया। जहां उन्होंने निर्माण श्रमिकों के लिए 230 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की।  










संबंधित समाचार