लखनऊ वासियों को मेट्रो का तोहफा 5 सितंबर को, गृह मंत्री और सीएम करेंगे उद्घाटन
राजधानी वासियों के लिये लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन 5 सितंबर को किया जायेगा। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
लखनऊ: राजधानी वासियों के लिये लखनऊ मेट्रो का लोकार्पण 5 सितंबर को किया जायेगा। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम योगी, राजनाथ सिंह के अलावा इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के साथ और भी कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर में दूसरे दिन भी करोड़ों की योजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने कही ये बातें
पहले चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच सफर किया जा सकता है। मेट्रो सेवाओं का सार्वजनिक उद्घाटन से पहले सोमवार को मेट्रो की नई वेबसाइट लॉन्च हुई है। इसमें लखनऊ मेट्रो से जुड़ी तमाम जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। साथ ही अगले हफ्ते से मेट्रो में यात्रा करने के लिए कार्ड भी ऑनलाइन बनने शुरू हो जाएंगे।
बता दें कि लखनऊ मेट्रो की ओर से हेल्पलाइन नंबर (0522-2288869) भी जारी किया गया है। इस नंबर काल करके मेट्रो से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां ली जा सकती हैं।