मायावती पर गंभीर आरोप लगाने के बाद इंद्रजीत बसपा से बाहर

डीएन ब्यूरो

मायावती पर बेहद गंभीर आरोप लगाने के बाद बसपा नेता इंद्रजीत सरोज को बसपा सुप्रीमो ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बसपा सुप्रीमो मायावती और नेता इंद्रजीत सरोज
बसपा सुप्रीमो मायावती और नेता इंद्रजीत सरोज


लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती पर बेहद गंभीर आरोप लगाने और तीखे प्रहार करने के बाद बसपा के एक और नेता को पार्टी छोड़ने का फरमान दे दिया गया। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, ठाकुर जयवीर सिंह और अब इंद्रजीत सरोज ने बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया। पार्टी छोड़ने के साथ इंद्रजीत ने बसपा मुखिया मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इंद्रजीत सरोज ने बताया कि मायावती ने उन्हें प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों से 9-22 लाख रुपए तक वसूलने के लिए कहा था। उन्होंने मायावती पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ में जोन इंचार्ज, जिला प्रभारी और बड़े पदाधिकारियों की बैठक में रुपए वसूलने का निर्देश दिया था।

इंद्रजीत ने बताया कि जब उन्होंने रुपए वसूलने के लिए मना किया तो मायावती ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही लखनऊ पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सरोज का पार्टी छोडना बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।










संबंधित समाचार