लखनऊ: विशालकाय पेड़ गिरने से आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त, क्षेत्र में भारी दहशत

डीएन ब्यूरो

भारी बारिश के कारण भारी जान-माल के नुकसान का सिलसिला जारी है। राजधानी के बरहा रेलवे कॉलोनी में एक विशालकाय पेड़ गिरने से आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये। क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है। पूरी खबर..

धराशाई पेड़
धराशाई पेड़


लखनऊ: यूपी में भारी बारिश के कारण तरह-तरह के हादसे सामने आ रहे है। कोतवाली आलमबाग इलाके में बरहा रेलवे कॉलोनी में बारिश के कारण शनिवार को एक विशालकाय पेड़ गिरने से लगभग आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गये। पेड़ के गिरने से क्षेत्र में भारी दहशत मच गयी। पेड़ गिरने की आवाज से आसपास के लोग सहम उठे।

 

 

पेड़ के गिरने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गयी। कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने से लोग किसी अनहोनी का अंदेशा लगाने लगे लेकिन मौका-मुआयना करने के बाद सब सुरक्षित मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते पेड़ जड़ से उखड़कर गिर पड़ा। इस घटना में बाल-बाल बचे घरों में रहने वाले लोग।  


 










संबंधित समाचार