लखनऊ: LIU सब इंस्पेक्टर और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर चले घूंसे, करीब आधे घंटे तक हुआ हंगामा

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में एलआईयू के सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र प्रताप और एनेक्सी के सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला। पूरी खबर..



लखनऊ: एलआईयू के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह बिना पास के एनेक्सी के गेट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों के बीच काफी देर तक लात-घूंसे चले। 

घटना के बाद हजरतगंज पुलिस अपने साथ उन्‍हें थाने ले गई है पूछताछ कर रही है। मारपीट के बाद यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बारे में बात करते हुए अध्यक्ष सचिवालय संघ यादवेंद्र मिश्र ने कहा कि जिस बिल्डिंग परिसर में सीएम बैठते हैं उसमें इंस्पेक्टर वीरेंद्र जबरदस्ती घूसने की कोशिश कर रहे थे। जब एनेक्सी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहचान पत्र दिखाने को कहा था तो वो दिखाने को मना करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और जमकर मारपीट हो गई। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक की मौत, परिजनों ने किया रास्ता जाम

LIU सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप गाजीपुर जनपद में तैनात है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आईएएस की पत्नी पर मारपीट और धमकी का आरोप, केस दर्ज










संबंधित समाचार