Akhilesh Yadav: लखनऊ में व्यापारी महाकुंभ में पहुंचे अखिलेश यादव, 'व्यापार सभा ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है' के नारों से गूंजा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज लखनऊ में आयोजित व्यापारी महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर अखिलेश के स्वागत में वहां जोरदार नारेबाजी की गई और अगले चुनाव में सपा सरकार बनाने का संकल्प दोहराया गया। पूरी रिपोर्ट

व्यापारी महाकुंभ में अखिलेश यादव का सम्मान
व्यापारी महाकुंभ में अखिलेश यादव का सम्मान


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज लखनऊ में आयोजित व्यापारी महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर अखिलेश के स्वागत में वहां जोरदार नारेबाजी की गई और व्यापारियों द्वारा अगले विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने का संकल्प दोहराया गया। इस मौके पर कई व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान से भी नवाजा गया।

गोमती नगर में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम जारी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थोड़ी देर में बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें प्रदेश भर के लगभग हर जिले के छोटे-बड़े व्यापारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक भगदड़, कल बसपा के पूर्व मंत्री तो आज पूर्व आईपीएस हुए सपा में शामिल

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में समाजवादी व्यापार महासभा द्वारा आयोजित व्यापारी महाकुंभ में “व्यापार सभा ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है” के जमकर नारे लगाये गये। इस मौके पर अखिलेश यादव सम्मान के रूप में कई तरह के प्रतीकों और स्मारकों से नवाजा गया। 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कई व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान से भी अखिलेश यादव के हाथों नवाजा गया। भारी संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने एक बार फिर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: लखनऊ में साइकिल पर सवार हुए दूसरे पार्टियों से आये कई दिग्गज नेता, अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल

व्यापारियों ने कहा कि आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के रेहड़ी-पटरी व्यापारियों द्वारा इन चुनावों में अहम भूमिका निभाई जायेगी।  










संबंधित समाचार