UP: सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से किया संवाद, जानिये वर्चुअल संबोधन की खास बातें

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद किया। जानिये इस संवाद से जुड़ी कुछ खास बातें

प्रधानों को संबोधित करते सीएम योगी
प्रधानों को संबोधित करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर सीएम योगी ने राज्य के सभी ग्राम प्रधानों से कोरोना काल में सक्रिय भूमिका निभाने और महामारी को खत्म करने में अभूतपूर्व योगदान देने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में सावधानी और सतर्कता अति आवश्यक है। “मैं, आप सबसे अपील करूंगा कि हर व्यक्ति को कोविड-19 से बचाव के लिए सतर्क करें। आमजन को कोविड टेस्ट कराने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें”।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी के संबोधन की कुछ खास बातें

सीएम योगी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा कि मा. राज्यपाल महोदया और मुख्यमंत्री से उनका सीधे संवाद हो रहा है। इसके लिए मैं सभी ग्राम प्रधानों को बधाई दूंगा। आप अपनी अहमियत को समझ सकते हैं कि कितना मजबूत लोकतंत्र का आधार आपके पास है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में कोविड-19 से ग्रामीण इलाकों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका थी। लेकिन मैंने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में बनाई गई निगरानी समिति को धन्यवाद दूंगा कि इस समिति ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। मेडिकल किट वितरण व जांच कराने का कार्य किया।

सीएम ने कहा कि गांव में छोटी-छोटी पंचायतें हों। एक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि हम अपने गांव को स्मार्ट विलेज में कैसे विकसित करें।इस समय ₹10,000 करोड़ ग्राम पंचायतों के पास है। इन पैसों का सदुपयोग करें। 

सभी ग्राम प्रधानों से मेरी अपील है कि अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव के हर संभव प्रयास करें। गांव में साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य कराएं। इन कार्यों से गांवों को डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया व अन्य बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

प्रदेश के बारे में कहा जा रहा था कि यहां 30 लाख से अधिक एक्टिव केस होंगे, लेकिन आज केवल 52,000 एक्टिव केस हैं। आशंका जताई गई थी कि प्रतिदिन 01 लाख केस आएंगे, जबकि 24 घंटों में सिर्फ 3,200 केस आए हैं। यह टीम भावना के साथ किए कार्य का परिणाम है। विशेषज्ञ मानते थे कि कोविड की चपेट से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा होगा प्रभावित होगा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन, जनता जनार्दन का सहयोग एवं ईश्वर की कृपा से प्रदेश आज सुरक्षित स्थिति में है।

मुझे प्रसन्नता है कि कोरोना से जूझते हुए भी आपने हिम्मत नहीं हारी व पूरी मजबूती के साथ इसके विरुद्ध लड़ते रहे। कई नवनियुक्त ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण से पहले ही कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ कार्य करना शुरू कर दिया था, जिसका परिणाम सबके सामने है।

आज के इस कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी का हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।चुने गए सभी ग्राम प्रधानों को बधाई देता हूं। साथ ही, आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

 










संबंधित समाचार