UP: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से करेंगे वर्चुअल संवाद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गाव की सरकार के संचालन के लिये नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को ऑनलाइन संवाद करेंगे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी ग्राम प्रधानों से करेंगे ऑनलाउन संवाद (फाइल फोटो)
सीएम योगी ग्राम प्रधानों से करेंगे ऑनलाउन संवाद (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण आज से शुरू हो गया है, जो कल भी जारी रहेगा। इस बार वर्चुअल तरीके से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मई को राज्य के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से ऑनलाइन संवाद करेंगे।

सीएम योगी के वर्चुअल संवाद को लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने समस्त जिलाधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री 28  मई को साढ़े तीन बजे वेबिनार के जरिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद का फैसला किया है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी नवनिर्वाचित 58,176 ग्राम प्रधान इसमें शामिल हों। 

माना जा रहा है कि सीएम योगी 28 मई के वर्चुअल संवाद के दौरान राज्य के ग्राम प्रधानों से कोरोना महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही वह गांव स्तर पर महामारी को खत्म करने के लिये सभी प्रधानों से सक्रिय भूमिका निभाने को भी कह सकते हैं। 

सीएम योगी के ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद से पहले राज्य में 27 मई से नव गठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक होगी। इसमें कार्य संचालन के लिए छह समितियां भी गठित की जाएंगी। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से सभी जिलाधिकारियों को इसे लेकर पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये इस बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम ऑनलाइन या वर्चुअल तरीके से हो रहा है। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित सदस्य विधिवत रूप से अपने-अपने कार्यों में जुट जाएंगे। 

इस बार यूपी में ऐसा भी पहली बार हुआ है, जब राज्य में करीब 22 हजार से ज्यादा गांवों में पंचायत का कोरम पूरा नहीं हो सका। इन गांवों में उपचुनाव कराने के बाद ही निर्वाचित प्रधानों को शपथ लेने का मौका मिल सकेगा। 










संबंधित समाचार