यूपी पंचायत चुनाव के बाद बवाल की घटनाएं जारी, सीतापुर में कई राउंड फायरिंग, क्षेत्र में पुलिस तैनात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद भी चुनावी रंजिशें जारी है। सीतापुर के एक गांव में जबरदस्त फायरिंग हुई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीतापुर में गश्त करती पुलिस
सीतापुर में गश्त करती पुलिस


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद चुनावी रंजिश के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। अब राज्य के सीतापुर जनपद में थाना रामकोट क्षेत्र में शहर से लगे ग्राम पंचायत कनवाखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ है। यहां चुनावी रंजिश के उपजे एक मामूली विवाद के बाद नव निर्वाचित प्रधान के परिजनों पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी। घटना तीन लोग घायल हो गये। गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात की गई है।

जानकारी के मुताबिक कनवाखेड़ा गांव के नव निर्वाचित प्रधान महाराज सिंह यादव मजरा गंगापुर में रहते हैं। बताया जाता है कि प्रधान का भतीजा गुड्डू यादव आज सुबह कनवाखेड़ा गांव में कुछ सामान लेने गया था। वहीं चुनाव के दौरान विपक्षी लोगों ने उस पर तंज कसा। जिस पर विवाद हुआ। वहां मौजूद कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में गुड्डू और अनूप घायल हुए हैं। 

फायरिंग की घटना की जानकारी के बाद नवनिर्वाचित प्रधान महाराज सिंह यादव अपने परिवार के कई सदस्यों व समर्थकों के साथ कनवाखेड़ा आकर हाजी रिजवान के कार्यालय आये। जहां पर दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हुई और विवाद इतना अधिक बढ़ा कि फिर मारपीट और फायरिंग हो गई।

घटना में तीनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए क्षेत्र में शहर कोवताली, कोतवाली देहात, रामकोट समेत कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात की गई है।

बता दें कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद हिंसा, आपसी टकराव और रंजिश की 30 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने कई मामलों में एफआईआर भी दर्ज कर ली है, जिसमें दो हत्याएं भी शामिल हैं। इन घटनाओं में पुलिस द्वारा अब तक 35 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पांच ऐसे मामले भी शामिल हैं, जो मतगणना के बाद विजयी जुलूस से जुड़े हुए हैं और इनमें भी एफआइआर दर्ज की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार