Lucknow: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में फायरिंग, प्रापर्टी डीलर और किसान को लगी गोली, मारपीट में कई घायल
राजधानी लखनऊ में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले फायरिंग और उसके बाद जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में पहले फायरिंग और उसके बाद जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये। फायरिंग के दौरान एक प्रापर्टी डीलर और किसान को गोली लग गयी। घटना में घायल कई लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फायरिंग और मारपीट की यह घटना राजधानी में पारा क्षेत्र के रामपुर इलाके की है। जमीन के विवाद को लेकर किसान और प्रापर्टी डीलर के बीच पहले फायरिंग हुई। उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में भी जमकर मारपीट हुई। फायरिंग के दौरान प्रापर्टी डीलर के पैर और किसान के पेट में गोली लगी। दोनों को गंभीर हालात में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पारा थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी किसान उमेश रावत की गांव में ही जमीन है। उमेश ने बीते साल एक जमीन का एग्रीमेंट कराया था। बताया जाता है कि प्रापर्टी डीलर सुनील इस एग्रीमेंट के आधे रुपये ही दिए थे। जबिक उमेश बाकी रुपयों की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सुनील उसी जमीन पर नाली और रास्ते के लिये खुदाई करा रहा था। उमेश ने वहां पहुंचकर इसका विरोध किया। विरोध के चलते विवाद बढ़ गया और दोनो के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। उमेश के पेट और सुशील के पैर में गोली लगी। दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।