Double Murder in Lucknow: लिव इन में रह रहे वृद्ध और उसकी प्रेमिका की सनसनीखेज तरीके से हत्‍या, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक महिला और अधेड़ की बेरहमी से हत्‍या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैली हुई है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह डबल का मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लिव इन में रह रहे एक बृद्ध और उसकी प्रेमिका की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी। इस दौहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत मचा हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस दोहरे हत्यकांड में वृद्ध के तीन बेटों और दो पौतों को गिरफ्तार कर लिया है।  

इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दूसरी पत्नी के कहने पर बुजुर्ग अपनी कीमती जमीन बेचना चाहता था लेकिन उसके बेटे और पोते इसका विरोध कर रहे थे। इसी वजह से बुजुर्ग के बेटों और पोतों ने मिलकर अपने बृद्ध पिता और उसके साथ रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने खुद को सरेआम लगाई आग

जानकारी के मुताबिक मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर इलाके में 70 साल के राम दयाल अपनी कथित प्रेमिका शांति देवी (60) के साथ रहते थे। पहली पत्नी से राम दयाल के पांच बेटे व दो बेटियां हैं। सभी बेटे-बेटियां अलग रहते हैं। बताया जाता है कि इटौंजा क्षेत्र में राम दयाल की सड़क किनारे बेशकीमती जमीन बेचन है, जिसे वह शांति देवी के कहने पर बेचाना चाहता था। इसको लेकर पिता-पुत्रों में बहस हुई। शांति देवी ने भी सौतेलों बेटों से सारी जमीनें बेचने की बात कही। 

बढ़ते भूमि विवाद के बाद तीन बेटों ने अपने दो बच्चों के साथ मिलकर पिता राम दयाल और शांति देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को बीती रात 1 बजे इस डबल मर्डर की सूचना मिली। मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस टीम को जांच में पता चला कि मृतक रामदयाल के साथ शांति देवी के साथ लिव इन रिलेशन में थी। 

यह भी पढ़ें | Double Murder in UP: कुशीनगर में पति-पत्नी की हत्या, बेटी ने भागकर बचाई जान, ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस ने जांच के बाद मृत बुजूर्ग के बेटों से पूछताछ की और जमीन विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आने पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।  पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बृद्ध और महिला के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार