Double Murder in UP: कुशीनगर में पति-पत्नी की हत्या, बेटी ने भागकर बचाई जान, ग्रामीणों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामले सामने आया है। हमलावरों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी जबकि उनकी बेटी किसी तरह जान बचाने में सफल रही। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कुशीनगर: जिले के स्थानीय तरयासुजान थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सियरहा में पति-पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक दंपति की बेटी ने किसी तरह भागकर हमलावर को चकमा दिया और जान बचाने में सफल रही। दंपति को मौत के घाट उतारने वाला हमलावर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है।

दोहरे हत्याकांड की यह वारदात सोमवार मध्यरात्रि की है। बताया जाता है कि सियरहा ग्राम पंचायत निवासी बुधन राजभर (55) उनकी पत्नी सनकेसिया और बेटी सावित्री घर में सो रही थी। रात लगभग 12 बजे गांव का ही रमाशंकर पुत्र भुलई उनके घर में घुसा और धारदार हथियार से बुधन और उसके बचाव के लिये सामने आयी सनकेसिया पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। इसी दौरान हमलावर ने सावित्री पर भी हमले की कोशिश की लेकिन वह जान बचाकर भागने में सफल रही। हमलावर रमाशंकर पति-पत्नी को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। बुरी तरह घायल पति-पत्नी ने बाद में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दम तोड़ दिया।

मृतक दंपत्ति की बेटी सावित्री का शोर सुनकर ग्रामीण जब तक घटनास्थल तक पहुंचते, तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुका था। बताया जाता है कि हमलावर रमाशंकर हत्या व हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले के अभियुक्त है। बुधन इस केस में गवाह था। इसी कारण रमाशंकर ने उसकी हत्या करने की साजिश रची। हत्या से पहले उसने बुधन को धमकी भी दी थी।

इस हत्याकांड से गुस्साये उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर भी भारी लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि बुधन को जान से मारने की धमकी देने के बाद भी पुलिस ने समय रहते हमलावर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

डबल मर्डर की सूचना के बाद मौके पर सीओ समेत सभी थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने रात में ही दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। 

एसपी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर की तलाश के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमें लगा दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 










संबंधित समाचार