लखनऊ: सड़क हादसे में दिखाई तत्परता, डीजीपी ओपी सिंह से पायेंगे सम्मान
राजाधानी के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए ट्रैक्टर-ट्राली हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में तत्परता दिखाने वाले दो पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित करने का ऐलान किया है।
लखनऊ: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए ट्रैक्टर ट्राली हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में तत्परता दिखाने वाले 2 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह की प्रेस वार्ता, STF ने किया विदेशी हथियारों के तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़
ओपी सिंह ने पारा थाने के कांस्टेबल छोटेलाल द्विवेदी और ठाकुरगंज थाने के सिपाही शहाबुद्दीन को इसके लिये खास इनाम देने की घोषणा की है। यह जानकारी एनेक्सी के मीडिया हाल में डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने दी।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा में सुरक्षा की तफ्तीश करने पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह
गौरतलब है कि बुधवार को लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली रेलवे फ्लाईओवर क्रॉसिंग पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। जिनमें बच्चों की तादाद सबसे अधिक थी।