DN Exclusive: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने से छात्रों में मायुसी और नाराजगी, कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने काटा हंगामा

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने से छात्रों को मायूस होकर परीक्षा केंद्रों से लौटना पड़ा। कुछ परीक्षा केंद्रों पर नाराज छात्रों ने हंगामा भी काटा। मायूस और नाराज छात्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपने अनुभव भी साझा किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ/मैनपुरी/एटा: यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आज दूसरी पाली में होने वाले अंग्रेजी के पेपर को रद्द कर दिया गया। पेपर रद्द होने से छात्रों में भारी मायूसी और नाराजगी देखी गई। नाराज छात्रों द्वारा कुछ परीक्षा केंद्रों पर हंगामा भी किया गया। पूरी तैयारी के साथ परीक्षा के लिये पहुंचे छात्रों को जब पेपर रद्द होने की जानकारी मिली तो उनके चेहरे लटक गये।

परीक्षा रद्द होने को लेकर कई जनपदों के छात्रों के डाइनामाइट न्यूज़ से अपने अनुभव भी साझा किये। इन छात्रों में पेपर रद्द होने को लेकर जहां नाराजगी देखने को मिली वहीं पेपर लीक करने वाले तत्वों को लेकर भी छात्रों में भारी गुस्सा देखा गया। छात्रों ने सरकार और प्रशासन से पेपर लीक करने के दोषियों को सख्त सजा देने की भी मांग की है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यूपी के मैनपुरी जिले में परीक्षा रद्द होने से नाराज कुछ छात्रों द्वारा परीक्षा केंद्र पर हंगामा भी किया गया लेकिन मामले को जल्द काबू कर लिया गया। यहां के छात्रों ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा के लिये गये थे लेकिन परीक्षा रद्द हो गई। परीक्षा की अगली तिथि जल्द घोषित की जायेगी।

एटा जनपद में इंटर मीडिएट के कुल 22937 छात्र आज परीक्षा देने वाले थे। पेपर आउट होने के चलते परीक्षा निरस्त की गई। एटा के जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने परीक्षा निरस्त होने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें | लखनऊः सैफुल्लाह के ठिकाने पर पहुंची NIA की टीम

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाबो देवी, एसीएस आराधना शुक्ला, डायरेक्टर विनय कुमार पांडेय ने बंद कमेर में बैठक कर मामले पर मंथन किया। 










संबंधित समाचार