Uttar Pradesh: सीएम योगी का विमान अचानक लौटा गोरखपुर, अधिकारियों में हड़कंप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सीएम योगी आदित्यनाथ का विमान अचानक गोरखपुर एयरपोर्ट लौट आया। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गोरखपुर: पूर्वांचल विकास बोर्ड की राष्ट्रीय संगोष्ठी के सत्र को संबोधित करने के बाद लखनऊ जा रहे सीएम योगी आदित्यनाथ का विमान आधे रास्त से अचानक वापस गोरखपुर लौट आया। सीएम को विमान के वापस लौटने से यहां के अधिकारियों में कुछ समय तक भारी हड़कंप मच गया। बाद में पता चला खराब मौसम और घने कोहरे के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।  

दरअसला, उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और हवा में कम विजिबिलिटी के कारण लखनऊ जा रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के विमान को वापस गोरखपुर एयरपोर्ट लौटना पड़ा। 

यह भी पढ़ें | BRD Medical College: आरोपी डाक्टर कफील खान को क्लीन चिट नहीं, मामले की जांच जारी

एम्स परिसर में पूर्वाचल विकास बोर्ड की राष्ट्रीय संगोष्ठी के सत्र को संबोधित करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर आए और भोजन के बाद सुबह 8.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। 9 बजे उनके विमान ने गोरखपुर एयरपोर्ट से राजधानी लखनऊ के लिये उड़ान भरी।

बताया जाता है कि उड़ान के दौरान घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण  वामन के चालक दल को लखनऊ पहुंचने के पहले ही वापस गोरखपुर लौटने का निर्णय लेना पड़ा। सुबह लगभग 10.05 बजे के करीब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान के गोरखपुर लौटने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद स्थिति साफ होने पर सभी ने राहत की सांसें ली।

यह भी पढ़ें | कल गोरखपुर आयेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, समारोह में होंगी सम्मिलित










संबंधित समाचार