लखनऊ में सीएम योगी बोले- जैविक खेती अपनायें किसान

डीएन ब्यूरो

अंबेडकर विश्वविद्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानो से जैविक खेती अपनाने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ मंत्री स्वाति सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।



लखनऊ: अंबेडकर विश्वविद्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के साथ देश भी प्रगति में तभी तेजी आ सकती है जब कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को अपनाकर किसान कृषि उत्पादकता के बढ़ा सकता है।  इस मौके पर सीएम योगी के साथ मंत्री स्वाति सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रही।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सीएम योगी मंगलवार को करेंगे आलमबाग बस स्टेशन का उद्घाटन

यूपी में जैविक खेती को बढ़ावा दी दिया जाए- सीएम योगी

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी में जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा यदि यूपी में जैविक खेती को लागू कर दिया जाए, तब प्रदेश के साथ देश भी प्रगति बड़ी तेजी से बढ़ेगी और खेती की उत्पादकता भी बढ़ेगी। सीएम योगी ने कहा कि आधुनिक खेती में कीटनाशक रसायनों का प्रयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसकी वजह से कैंसर मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास यह है कि कम लागत और कम पानी में अच्छी से अच्छी पैदावार किस तरीके से हो। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सीएम योगी ने किया राज्य स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता का उद्घाटन

सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि किसान प्रशिक्षण शिविर में जो लोग खेती के प्रशिक्षण ले रहे हैं, वे लोग अपने इलाकों में जाकर वहां के किसानों को भी आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षित करें। जिससे खेती में आधुनिक तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा मिल सके। 
 










संबंधित समाचार