लखनऊ: उन्नाव गैंग रेप में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

डीएन संवाददाता

उन्नाव के गैंगरेप मामले में सीबीआई ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। गैंगरेप के इस मामले में विधायक के अलावा उसका भाई अन्य लोग भी आरोपी हैं। पूरी खबर..

सीबीआई टीम
सीबीआई टीम


लखनऊ: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्नाव रेप केस में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह के खिलाफ चार्टशीट दायर कर दी हैं। इससे पहले पीड़िता के पिता की मौत को लेकर आरोपी विधायक के भाई पर भी चार्टशीट दायर की जा चुकी है।

गौरतलब है कि इस मामले में जांच एजेंसी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा उसके भाई जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह सेंगर, उसके साथी विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बऊवा, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

सभी आरोपी उन्नाव जिले के माखी गांव के निवासी हैं। मामले में एक लड़की ने आरोप लगाया था कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर पिछले साल उससे उस वक्त बलात्कार किया जब वह नौकरी मांगने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ वहां गई थी। फिलहाल मामले का मुख्य आरोपी अभी जेल में ही है। 
 










संबंधित समाचार