UP Election: यूपी चुनाव से पहले भाजपा में इस्तीफों की लहर से नया संकट, बीजेपी के एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी नये तरह के संकट से घिरती जा रही है। यूपी में भाजपा विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

शिकोहाबाद से BJP विधायक मुकेश वर्मा का पार्टी से इस्तीफा (फाइल फोटो)
शिकोहाबाद से BJP विधायक मुकेश वर्मा का पार्टी से इस्तीफा (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का संकट बढ़ता जा रहा है। भाजपा छोड़ने वाले नेताओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। गुरूवार को बीजेपी को एक झटका लगा है। भाजपा के एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यूपी में पिछले तीन दिनों में भाजपा के 8 विधायक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। इनमें कुछ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं। 

शिकोहाबाद के विधायक मुकेश वर्मा ने भी अपने इस्तीफे में दारा सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह पार्टी पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है और इसे कारण बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है।

विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफे में लिखा है कि बीजेपी सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दी गई। सरकार में किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की गई है. वर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं। मुकेश वर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।










संबंधित समाचार