UP Budget 2021: यूपी में ई-कैबिनेट की तैयारी, बजट सत्र में शामिल होने के लिये सभी MLA और MLC को खास प्रशिक्षण, जानिये इसके बारे में

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिये सरकार द्वारा यूपी के सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को आज से एक खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सीएम योगी बोले- ई-कैबिनेट के लिये सभी मंत्रियों को खास प्रशिक्षण
सीएम योगी बोले- ई-कैबिनेट के लिये सभी मंत्रियों को खास प्रशिक्षण


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार शीघ्र ही यूपी के लिये अपने इस मौजूदा कार्यकाल के लिये अंतिम बजट पेश करने वाली है। यूपी का बजट सत्र इस बार कई मायनों में अलग होने जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर ही यूपी में भी इस बार पैपरलेस बजट पेश किया जाना है। इसके लिये सभी सदस्यों को आईपैड खरीदने को कहा गया था। अब सरकार द्वारा यूपी के सभी विधायकों और विधान सभा परिषद के सदस्यों को बजट में शामिल होने से पहले एक खास प्रशिक्षण दिया जा रहा। 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2020 में कहा कि राज्य का अगला बजट सत्र पूरी तरह डिजिटल होगा। सभी मंत्रियों को ई-कैबिनेट में शामिल होने के लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार इस ई-बजट पेश करेगी। इसके साथ ही सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को बजट सत्र के लिये पूरा डिजिटल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

यूपी में पेपरलेस बजट में शामिल होने के लिए सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को आइपैड के साथ बजट में शामिल होने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि बजट पेश होने के साथ ही वह आइपैड पर बजट से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकें। इस बार बजट को प्रिंट नहीं कराया गया है और यह पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा। इसके लिये सभी सदस्यों को आइपैड पर तीन दिन का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यूपी के वित्त तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की देखरेख में प्रशिक्षण कार्य शूरू हो गया है। 12, 13 व 14 फरवरी को दो शिफ्टों चलने वाले प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र व संख्या के आधार पर सदस्यों को बुलाया गया है। आईपैड के संचालन के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विधान भवन स्थित तिलक हाल में आज से अगले तीन दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक दिवस में दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा।   

तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के विधायक तथा विधान परिषद सदस्य छह-छह के ग्रुप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीन दिन तक तीन-तीन शिफ्टों में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में सभी सदस्य आइपैड चलाना सीख रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्री के साथ भाजपा के विधायक व विधान परिषद सदस्य भी आइपैड के प्रयोग में पारंगत होंगे। 

भाजपा विधायक तेजपाल नागर, कीरत सिंह, प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सिंह सैनी तथा डॉ अनीता लोधी के साथ विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा समेत कुछ सदस्यों ने आज प्रशिक्षण लिया है। 

यह भी पढ़ें | सीएम योगी समेत 5 ने उपचुनाव के लिये दाखिल किया नामांकन

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि 18 फरवरी से शुरू होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही पूरी तरह पेपरलेस होगी। इसके लिए विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को एप्पल आईपैड दिया गया है। आईपैड के सुगम क्रियान्वयन के लिए सदस्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू किया गया है।










संबंधित समाचार