यूपी निकाय चुनाव: प्रत्याशियों के चयन पर भाजपा में बड़ा मंथन, दावेदारों की भारी भीड़

डीएन संवाददाता

यूपी निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है। भाजपा जल्द पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, लेकिन टिकट दावेदारों की बढ़ती तादाद के कारण पार्टी के लिये भी उम्मीदवारों का चयन एक बड़ी चुनौती बन गया है।



लखनऊ: यूपी निकाय चुनावों को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक के बीच आज पार्टी मुख्यालय में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भारी संख्या में जुटी भीड़ को देखकर टिकट दावेदारों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ उभर पड़ी। आज शाम तक भाजपा पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, लेकिन उम्मीदवारों की बढ़ी तादाद के कारण पार्टी के लिये भी उम्मीदवारों का चयन एक बड़ी चुनौती बन गया है।

 

 

 सूबे में स्थानीय चुनावों में भी भाजपा बड़ी जीत की फिराक में है। इसलिये टिकट दावेदारों को शंका है कि पार्टी आलाकमान कई पुराने भाजपाइयों को दरकिनार कर नए चेहरों को लिस्ट में शामिल कर सकती है। इस आशंका को लेकर टिकट दावेदारों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ रही थी। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही टिकट दावेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है। 

 

 

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि बैठक में उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर मंथन जारी है। उन्होंने बताया की पार्टी साफ सुथरी छवि के ईमानदार व्यक्ति को ही चुनाव में टिकट देगी। जिसकी उसके क्षेत्र की जनता के बीच में मजबूत पकड़ हो। वहीं उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के साथ पार्टी के रिश्ते मधुर हैं। यदि किसी उम्मीदवार को लेकर उनका कोई आग्रह होगा तो पार्टी उसे भी मानेगी। उन्होंने पार्टी में किसी संभावित गुटबाजी की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया।
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सहयोगी दलों को साथ लेकर चुनाव में जाएगी।

 










संबंधित समाचार