UP: तालिबानी कब्जे के बाद काबुल में फंसा यूपी का युवक, गया था इस काम से, परिवार ने PM से लगाई मदद की गुहार

डीएन ब्यूरो

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति बेहद बुरी हो चुकी है। वहां कई भारतीय फंसे हुए हैं और परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी के एक युवक के भी काबुल में फंसे होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अफगानिस्तान से वतन वापसी के लिये एयरोपोर्ट पर आतुर लोग (फाइल फोटो)
अफगानिस्तान से वतन वापसी के लिये एयरोपोर्ट पर आतुर लोग (फाइल फोटो)


लखनऊ: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति बेहद बुरी हो चुकी है। वहां कई देशों के लोग फंस गये हैं, जो चाहते हुए भी स्वदेश वापसी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे लोगों में भारतीयों की भी अच्छी-खासी संख्या बतायी जा रही है। तालिबानी कब्जे के बाद यूपी का एक युवक भी काबुल में फंस गया है। यूपी में रह रहे इस युवक के परिवार ने अब पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है और सरकार से युवक की सकुशल वापसी के इंतजाम की अपील की है।  

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में मुगलसराय कोतवाली के अमोघपुर गांव का निवासी सूरज चौहान भी उन लोगों में शामिल हैं, जो काबुल में फंस गया है। 
सूरज इसी साल जनवरी में रोजी-रोटी कमाने काबुल गए थे। बताया जाता कि सूरज वहां वेल्डर का काम करते हैं। लेकिन अब तालिबानी कब्जे के बाद सूरज वहां फंस गया है। सूरज के फंसे होने की खबर के बाद चंदौली में रह रहे उसके परिजन खासे परेशान हैं। 

अमोघपुर गांव निवासी सूरज के पिता बुद्धिराम चौहान की आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हं। वहीं सूरज की पत्नी रेखा भगवान से अपने पति की सलामती के लिए लगातार प्रार्थना कर रही हैं। सूरज का एक तीन साल का अबोध बेटा भी है, जो अपने पिता के दूसरे देश में फंसे होने की सूचना से बेखबर है। 

बताया जाता है कि सूरज से उसके परिजनों की सोमवार शाम को बात हुई थी। सूरज ने बताया था उसकी कंपनी का मालिक भी भाग गया है और कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों के पासपोर्ट भी उसी कंपनी मालिक के पास हैं। सूरज ने उन्हें बताया था कि काबुल के हालात बेहद खराब हो गए हैं और वह किसी भी हालत में वहां से भारत आना चाहता है। सूरज के सुरक्षित भारत वापस लाने के लिये उसके परिवार के लोगों ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। सूरज का परिवार  भारत सरकार से अपने बेटे को सुरक्षित वापस लाने की मांग कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार