लोकसभा में पेश हुआ कराधान कानून विधेयक

डीएन संवाददाता

लोकसभा में गुरुवार को काराधान कानून विधेयक को चर्चा के लिए पेश किया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को काराधान कानून विधेयक को चर्चा के लिए पेश किया गया। विधेयक पारित होने पर सीमा शुल्क अधिनियम 1962, सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम 1975, केंद्रीय उत्पाद अधिनियम 1944, वित्त अधिनियम 2001, वित्त अधिनियम 2005 में संशोधन हो जाएगा तथा कुछ कानून निरस्त हो जाएंगे।

विधेयक पेश करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने सांसदों से इसका समर्थन करने की अपील की।

गंगवार ने कहा, "सदन ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित चार विधेयक पारित किए हैं और इन पर ऊपरी सदन में चर्चा हो रही है। मुझे उम्मीद है कि यह आज (गुरुवार) पारित हो जाएगा।"

मंत्री ने कहा, "संसद द्वारा जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद केंद्रीय उत्पाद कर कुछ ही उत्पादों तक सीमित रह जाएगा। यही कारण है कि कराधान कानून में संशोधन जरूरी हो गया था।"

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधेयक पर चर्चा की शुरुआत की। (आईएएनएस)

 










संबंधित समाचार