16वीं लाेकसभा भंग

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा को भंग कर दिया है। निवर्तमान मंत्रिमंडल की कल यहां हुई बैठक में राष्ट्रपति से 16वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की थी।

संसद भवन (फाइल फोटो)
संसद भवन (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा को भंग कर दिया है। निवर्तमान मंत्रिमंडल की कल यहां हुई बैठक में राष्ट्रपति से 16वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की थी।

श्री कोविंद ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार करके लोकसभा को भंग करने के आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर कर दिये। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना था। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 85 की धारा दो के उपबंध ‘ब’ के तहत यह कदम उठाया है। 
 (वार्ता)

 










संबंधित समाचार