Akhilesh Yadav LIVE: मैनपुरी उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। मैनपुरी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर इस रिपोर्ट में पढ़िये क्या बोले अखिलेश यादव
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। यहां से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने 6 लाख 18 हजार से अधिक वोट जुटाकर भाजपा प्रत्याशी को लगभग सवा तीन लाख वोटों से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने मैनपुरी में अभूतपूर्व जीत के लिये वहां की जनता, सपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और इसे नेताजी मुलायम सिंह यादव को वहां के लोगों की सच्ची श्रद्धांजिल कहा।
LIVE: डिंपल यादव के साथ प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा- ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का आभार, यह जीत नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है#ResultsWithDynamiteNews
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 8, 2022
मैनपुरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष ने यूपी की तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव को कई तरीकों से प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन जनता ने नेताजी को श्रद्धांजलि के रूप में अपने वोट देकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिये।
अखिलेश ने शामली उपचुनाव में सपा गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये वहां की जनता का आभार जताया।
LIVE: शिवपाल यादव को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला बयान आया सामने, कहा- 'हमें खुशी है कि चाचा पार्टी में साथ आ गये हैं'#ResultsWithDynamiteNews pic.twitter.com/IZAmjvPVna
यह भी पढ़ें | Mainpuri Lok Sabha Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 8, 2022
इस मौके पर अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को लेकर भी पहला बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि 'हमें खुशी है कि चाचा पार्टी में साथ आ गये हैं।'
बता दें कि, गुरुवार को उपचुनाव की मतगणना के बीच शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया। इस बात की घोषणा अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को सपा का झंडा देकर की थी।