Akhilesh Yadav: बहराइच में आज किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगे सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, देखिए रवाना होने से पहले मीडिया से क्या बोले

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज बहराइच जाकर लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान के परिवारजनों से मिलेंगे। बहराइच के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज बहराइच जाकर लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान के परिवारीजनों से मिलेंगे। बहराइच रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने जो नोटिस दिया है सरकार को उससे उम्मीद बनी है कि सभी परिवार के लोगों को न्याय मिलेगा।

सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- सरकार को दिखाना चाहिए। बड़े-बड़े विज्ञापन सरकार देती है, कि ये सरकार दमदार सरकार है। दमदार सरकार को गरीबों के साथ खड़ा होना चाहिए। जिन्हें न्याय चाहिए दमदार सरकार उनके साथ खड़ी दिखाई दे। लेकिन इधर जो देखने को मिल रहा है, जो समन भेजना वो खानापूर्ति करना है। सुप्रीम कोर्ट के बाद कुछ सरकार जागी है। अब देखना है कि जांच क्या होगी। हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।

आगे उन्होंने कहा- क्या यही तरीका पहले था कि समन के साथ फूल भेजे जा रहा हो। गुलदस्ता भेजा जा रहा है। जो गृह राज्य मंत्री हैं कोई भी अधिकारी उन्हें पहले पूछताछ करने जाएगा तो सैल्यूट मार कर आएगा और सैल्यूट मार कर वापस जाएगा। समाजवादी पार्टी की मांग है जिन लोगों की जान गई है गाड़ी के चढ़ने से। गृह राज्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी सरकार का काम करने का तरीका अलग है। भारतीय जनता पार्टी का कोई अगर अपराध करेगा तो सरकार उसे बचाएगी। जो अपराधी भाजपा में है उसका सम्मान होगा। गुलदस्ता दिया जाएगा। समन तो बहाना है। गुलदस्ता देकर उसका स्वागत करेगी पुलिस। न्याय मिलना भाजपा सरकार में मुश्किल है।

अभी वीडियो जो आ रहे है, जो जानकारी ग्राउंड से मिल रही है। इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि गृह राज्य मंत्री के बेटे इसमें शामिल थे। उन्होंने ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का काम किया है। किसानों के न्याय के लिए लगातार लड़ती रहेगी समाजवादी पार्टी। और मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो संज्ञान लिया है। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा।










संबंधित समाचार