लद्दाख में भीषण हादसा: 7 सैनिकों की मौत, 19 घायल; 26 जवानों को ले जा रही बस श्योक नदी में गिरी
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रही सेना की एक बस हादसे का शिकार हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रही सेना की एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 7 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 19 जवान घायल हो गये हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
यह भीषण सड़क हादसा लद्दाख के तुर्तुक सेक्टर में आज सुबह 9 बजे के आसपास हुआ है। सैनिकों के ले जा रही यहां अनियंत्रित होकर श्योक नदी में गिर गई, जिसमें सात जवानों की मौत हो गई, जबकि 19 जवान घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Ladakh: लद्दाख में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, हादसे में नौ सैनिकों की मौत
हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है। सेना की बस अनियंत्रित होकर सड़क से 50-60 फीट गहराई में जाकर श्योक नदी में गिर गई।
सभी घायल जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी सेना की एंबुलेंस, दो जवान शहीद
सेना द्वारा जारी वकतव्य में कहा गया है कि घायल जवानों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा और देखभाल प्रदान की जाने के प्रय़ास किये जा रहे हैं।
गंभीर रूप से हताहतों को पश्चिमी कमान में स्थानांतरित करने के लिए वायु सेना की सेवाएं भी ला जा रही है।