ललितपुर: आधी रात को एसपी आवास पहुंचे पीड़ित, कप्तान को सौंपा शिकायती पत्र, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के ललितपुर में एक परिवार आधी रात एसपी आवास पर पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाने लगा। पीड़ित ने पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


ललितपुर: गुरूवार की देर रात्रि एक परिवार फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच गया, जहां उसने गांव के दबँग विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। पीडि़तों का आरोप है कि गांव के ही निवासी दबंगों ने उन पर एकराय होकर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया। इस मामले की शिकायत उन्होंने नाराहट पुलिस से की, लेकिन पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस कारण एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर आये है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला


 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना नाराहट के ग्राम पटना निवासी सुनेना पत्नी सूरज गुरूवार रात 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक के आवास पर परिजनों सहित पहुंच गई, उसने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गुरूवार की शाम 6 बजे गांव के ही निवासी दबंग आये और गाली गलौच करने लगे। जब उसने गाली गलौज करने से मना किया, तो दबंग के परिजन व 10 से ज्यादा अज्ञात लोगों ने उसे व उसके परिजनों पर हमला बोला दिया। उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटें आई है।

यह भी पढ़ें | फिरोजाबाद: ड्रोन कैमरे से घरों की छत पर रखी जा रही है नजर

पीडि़ता ने बताया कि इसकी शिकायत थाना नाराहट पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद उन लोगों ने न्याय के लिए एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 










संबंधित समाचार