Uttar Pradesh: कुशीनगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई फंसे

डीएन ब्यूरो

यूपी के में स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में बुधवार सुबह अचानक विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राहत और बचाव कार्य जोरों पर जारी
राहत और बचाव कार्य जोरों पर जारी


लखनऊ: यूपी के कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार सुबह अचानक विस्फोट होने से दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें | Blast in UP Firecracker Factory: यूपी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय नागरिकों के साथ बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जाता है कि यह पटाखा फैक्ट्री कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 की घनी आबादी में में अवैध रूप से चल रही थी।

यह भी पढ़ें | Crime: सिर चढकर बोला नशा, चले लाठी-डंडे और दोस्त ने ही ले ली दोस्त की जान

जानकारी के मुताबिक, दिवाली के मौके पर सप्लाई के लिए लोग सुबह से ही पटाखा बना रहे थे तभी अचानक से विस्फोट हो गया। जिस मकान में यह विस्फोट हुआ, उसके आस-पास के तीन मकान भी इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।










संबंधित समाचार