Kushinagar Babar Murder Case: कुशीनगर के बाबर हत्याकांड में दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, चारों आरोपी गिरफ्तार, जानिये केस से जुड़ा ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर के चर्चित बाबर हत्याकांड में दो पुलिस कर्मियों पर विभागयी गाज गिरी है। इस मर्डर केस में दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ के इस रिपोर्ट में जानिये इश केस से जुड़ा ताजा अपडेट

बाबर हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार
बाबर हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ: कुशीनगर पुलिस ने बाबर हत्याकांड के फरार दोनों आरोपियों अजीमुल्लाह और सलमा को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में ताहिद और आरिफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह पुलिस ने बाबर हत्याकांड में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी गोरखपुर के निर्देश पर दो और पुलिसकर्मियों पर भी विभागीय गाज गिरी है।

कुशीनगर जिले में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में डीआईजी गोरखपुर के निर्देश पर बीट उपनिरीक्षक और बीट पुलिस अधिकारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसओ को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक बाबर को उसके ही खानदान ने सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार किया था। इतना ही नहीं, बाबर ने 10 मार्च को बीजेपी की सरकार बनने के बाद पूरे गांव में मिठाई भी बांटी थी। इससे उसके खानदान के लोग भड़क गए थे।

बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार भी लगाई थी, लेकिन कहीं उसकी बात नहीं सुनी गई। पुलिस की यह लापरवाही भारी पड़ी और 25 मार्च को बाबर की हत्या कर दी गई। 










संबंधित समाचार