पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा ने किया 57 उम्मीदवारों का ऐलान, नंदीग्राम से ममता के खिलाफ होंगे शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल में पहले और दूसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिये 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया है।
भारतीय जनात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अबसे थोड़ी देर पहले दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल चुनावों के लिये भाजपा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है। वह नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी भाजपा ने टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें |
बंगाल में बंपर लीड के साथ TMC की विजयी हैट्रिक, रुझानों में बुरी तरह पिछड़ी BJP, ममता के घर जश्न का माहौल
बता दें कि कि कल शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी ने कुल 294 में से 291 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। तीन सीटों को टीएमसी ने सहयोगियों के लिये छोड़ा है। इसके अलावा कांग्रेस, लेफ्ट और आइएसएफ गठबंधन भी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में विधान सभा चुनाव के लिये वोटिंग होनी है। चुनाव परिणाम दो मई को सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिंज होंगी ममता