महराजगंज: कोल्हुई थाने के सिपाही पर पैसे ऐंठने के गंभीर आरोप, ऑडियो हुआ वायरल

डीएन संवाददाता

कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी चौकी अंतर्गत इलाहाबास निवासी एक महिला ने एसपी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर जमीन पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में बहदुरी चौकी पर तैनात सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

एसपी कार्यालय से मिली पावती रसीद
एसपी कार्यालय से मिली पावती रसीद


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास निवासी कैलाशी देवी ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि प्रार्थी के अराजी संख्या 123 रकबा पर उसकी 0.030 हेक्टेयर भूमि स्थित है। बगलगीर निशा खातून शेर अली, जोगिंदर,रबीन्द्र जबरदस्ती दबंगई के बल पर उसकी इस जमीन पर कब्जा करना चाहते है। प्रार्थनी के विरोध करने पर धमकी देते है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। निशा खातून पत्नी शेर अली उस जमीन पर पक्का निर्माण करा रहीं है। जिस पर छत लगने से रोकने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

कोल्हुई थाने में अवैध पैसे के डील का शुरू हुआ काला खेल
पीड़िता कैलाशी देवी ने आरोप लगाया है कि बहदुरी बीट का सिपाही छत लगवाने के नाम पर पचास हजार रुपए की मांग किया था। जिसमें पीड़िता ने 35000 रुपये दे दिए।

जब पीड़ित ने उक्त सिपाही से फोन कर काम न होने के बारे मे पूछा तो सिपाही ने कहा कि साहब से मिल लीजिए। जिसका कॉल रिकॉर्ड पीड़ित के पास है। पीड़ित ने काम न होने पर पैसा वापस माँगा जिसे देने से सिपाही आनाकानी करने लगा।

मामले मे पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार 
इस मामले मे पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में पुलिस का पक्ष
इस मामले में कोल्हुई थाने के थानेदार महेंद्र यादव और बहदुरी में तैनात सिपाही ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि पैसे के लेन देन के मामले की जानकारी नहीं है।










संबंधित समाचार