फतेहपुर में शिक्षकों की नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला में नवाचार पर जोर
बिंदकी तहसील के अमौली विकास खंड में आयोजित दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: बिंदकी तहसील के अमौली विकास खंड में आयोजित दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। बीआरसी सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षण कार्य में नवीन तकनीकों और विचारों का आदान-प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्कृष्ट टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अनुराग सचान ने प्रथम स्थान, निहारिका दास ने द्वितीय, रीता देवी ने तृतीय, अनुराधा देवी ने चतुर्थ और दीपेंद्र सिंह पाल ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शिक्षक और छात्रों ने मिलकर गांवों में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
शिक्षण में नवाचार और विचार-विमर्श
कार्यक्रम में एआरपी आशीष त्रिवेदी, अरविंद कुमार यादव, अमर पाल सिंह, राम शंकर, मनीषा शुक्ला, प्रतिमा उमराव, शैलेंद्र सचान, कुंज बिहारी, ज्ञान सिंह, वंदना गौतम और कुलदीप तिवारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और नवीन शैक्षणिक तकनीकों पर चर्चा की, जो विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में सहायक होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी का संदेश
खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों को न केवल प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें शिक्षण कार्य में नए दृष्टिकोण अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने विद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा दें और बच्चों के विकास के लिए समर्पित रहें।
यह भी पढ़ें |
निकाय चुनाव: फ़तेहपुर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के लिये सपा प्रत्याशी घोषित
शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद
इस नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम ने शिक्षकों को शिक्षण में नवाचार और तकनीकी उपयोग की दिशा में प्रेरित किया है। प्रतिभागियों ने इस पहल को सराहा और इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।