सावन विशेष: जानिए किन-किन जगहों पर स्थित हैं शंकर भगवान के 12 ज्योतिर्लिंग
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। इस मौके पर पर चलिए जानते हैं ज्योतिर्लिंगों के बारे में। हिन्दू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इनकी कुल संख्या में 12 है। आइए डालते हैं इन सभी ज्योतिर्लिंगों पर एक नजर..
ज्योति रूप में भगवान शिव स्वयं विराजमान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन 12 ज्योतिर्लिंगों में ज्योति रूप में भगवान शिव स्वयं विराजमान हैं।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। पुण्यसलिला क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित उज्जैन प्राचीनकाल में उज्जयिनि के नाम से विख्यात था, इसे अवन्तिकापुरी भी कहते हैं।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
12 ज्योतिर्लिंगों में चौथा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर है। ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पास स्थित है। तीर्थ यात्री सभी तीर्थों का जल लाकर ओमकारेश्वर में अर्पित करते हैं, तभी सारे तीर्थ पूर्ण माने जाते हैं। अन्यथा वे अधूरे ही माने जाते हैं।
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तराखंड)
यह ज्योतिर्लिंग हिमालय की चोटी पर विराजमान श्री ‘केदारनाथ’ जी का है। श्री केदारनाथ को ‘केदारेश्वर’ भी कहा जाता है, जो केदार नामक शिखर पर विराजमान है।
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
12 प्रमुख ज्योतिर्लिगों में भीमाशंकर का स्थान छठा है। यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे से लगभग 110 किमी दूर सहाद्रि नामक पर्वत पर स्थित है।
बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तर प्रदेश)
बाबा विश्वनाथ का यह ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित है।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है।
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग (झारखंड)
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक अन्य झारखंड स्थित पवित्र वैद्यनाथ शिवलिंग भी शामिल है। वैद्यनाथ या बाबा बैजनाथ धाम झारखंड के देवघर में है।
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारकापुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माना जाता है कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के बाद नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना हुई थी। यहां भगवान शिव स्वयं नागेश्वर और देवी पार्वती नागेश्वरी के रूप में विराजमान हैं।
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग (तमिलनाडु)
रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग देशभर में प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। मान्यताओं के अनुसार यहां मौजूद शिवलिंग शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है।