केजरीवाल ने पूजा शुरू करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘देश की बेहतरी’ के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘देश की बेहतरी’ के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि वह होली के अवसर पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है जबकि देश को लूटने वाले बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Mahatma Gandh: राहुल गांधी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को अर्पित की पुष्पाजंलि, कहा- हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी
यहां डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह देश के हालात को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को 65 साल से नजर अंदाज किया गया और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने कड़ी मेहनत कर गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें |
G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र में शामिल नहीं हुए बाइडन, वियतनाम रवाना
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें (जैन और सिसोदिया) उनके देश के लिए किए गए अच्छे कामों के लिए जेल में डाल दिया जबकि देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है।’’