Uttar Pradesh: कानपुर जेल में 10 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, डीजी ने दिये ये आदेश

डीएन ब्यूरो

देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की कानपुर जेल में 10 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव जाने से खलबली मच गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जेल के हर कैदी की होगी जांच (फाइल फोटो)
जेल के हर कैदी की होगी जांच (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश में कोरोना की दूसरी वेव के बढ़ते खतरों के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चिंताजनक खबर है। कानपुर जेल में बंद 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जेल बंदियों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने से वहां खलबली मच गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। डीजी जेल ने अब हर कैदी की मेडिकल जांच के आदेश दिये हैं।

जेल के अलावा कानपुर में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी होने लगी है। 12 मार्च को यहां 11 और 16 मार्च को 15 कोरना संक्रमितों के मिलने से कोविड-19 रोकथाम के उपाय तेज कर दिये गये हैं। बुधवार को जिला कारागार में एक साथ 10 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

जेल में 10 केदियों में कोरोना संक्रमण की सूचना के बाद जिलाधिकारी और सीएमओ ने जेल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित बंदियों का हाल जाना और रोकथाम के उपाय करने के आदेश दिये। बंदियों को भी जागरूक किया जा रहा है। डीजी ने अब सभी केदियों की जांच के आदेश दे दिये हैं।










संबंधित समाचार