कानपुर: सपा विधायक ने बैठक कर सुनी क्षेत्र की समस्याएं
कानपुर के सपा विधायक ने मंगलवार को बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी और जल्द उसके निवारण के निर्देश दिए।
कानपुर: आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मंगलवार को बैठक की। विधायक ने जल संस्थान महाप्रबंधक और जल निगम अधिशाषी अभियन्ता के साथ जल निगम कार्यालय में संयुक्त बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई। विधायक ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद उनके जल्द निवारण के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने क्षेत्र की पेयजल और सीवर समस्या पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक ने दिए ये निर्देश
1. जे.एन.यू.आर.एन. योजना के तहत बनी टंकीयों, फूलबाग, कोपरगंज, कौशिक पार्कों को पाइप लाइन तक जोड़ा जाए
यह भी पढ़ें |
प्रदेश के सवा लाख साक्षरता कर्मी लखनऊ में करेंगे आमरण अनशन
2. अमृत योजना के तहत क्षेत्र के पुराने मोहल्ले की सम्पूर्ण वाटर और सीवर लाइन बदलने की योजना बनाई जाए जिसके लिए इसे शासन से स्वीकृत कराने का निर्देश दिया
3. जनरलगंज के अलावा हरबंश मोहाल, कोपरगंज, दानाखोरी में अमृत योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए
4. गणेश शंकर पार्क फीलखाना पानी की टंकी जो जर्जर अवस्था में है उसे दुरुस्त करने को कहा
यह भी पढ़ें |
कानपुर: लघु उद्योग कार्यालय पहुंचे मंत्री सत्यदेव पचौरी, कर्मचारियों को लगाई फटकार
5. नए हैण्डपम्प और रिबोर का काम जल्द कराने को कहा
6. आए दिन लक्ष्मीपुरवा इलाके में जल भर जाता है इसकी निकासी का विशेष प्रबंध करने को कहा