चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक शुरू

डीएन संवाददाता

ईवीएम की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों की शंकाओं पर बैठक शुरू। 7 राष्ट्रीय दलों के अलावा 48 रीजनल पार्टियां बैठक में शामिल।

चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक
चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक


नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ के आरोपों पर निर्वाचन आयोग की तरफ बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुक्रवार को शुरू हो गई है। बैठक में सात राष्ट्रीय तथा 48 क्षेत्रीय पार्टियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रही हैं। बैठक कॉन्टीट्यूशन क्लब में हो रही है। यह बैठक पार्टियों को आश्वस्त करने के लिए बुलाई गई है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें | नसीम जैदी: ईवीएम हैक नहीं किया जा सकता और इसमें छेड़छाड़ भी संभव नहीं है..

भारत निर्वाचन आयोग

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तथा उत्तर प्रदेश की विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस साल फरवरी-मार्च में पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव के बाद ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उनका यह आरोप दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए नगर निगमों के चुनाव के संदर्भ में भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें | लखनऊ की 8 सीटों पर खिला कमल, एक पर चली साइकिल

आप विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र के दौरान ‘डेमो’ दे चुके हैं कि ईवीएम से किस प्रकार छेड़छाड़ की जा सकती है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने आप विधायक के ‘डेमो’ को सिरे से खारिज कर दिया है।










संबंधित समाचार